नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 07:45:39 am
Shaitan Prajapat
Unclaimed Money: मई का महीना खत्म होते ही 1 जून से सेविंग और करंट अकाउंट में बड़ा बदवाव होने वाला है। बैंक यह बदलाव अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर करने जा रहा है। बीते दिनों आरबीआई ने कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत बैंकों को जमा पूंजी को सेटल करना होगा।
Unclaimed Money: हर महीने की शुरुआत में कुछ नियमों में बदलाव होता है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब के ऊपर पड़ता है। इसलिए महीने की शुरुआत से पहले ही इस बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। ताकि बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। मई का महीना खत्म होने जा रहा है। इसके बाद जून शुरू हो जाएगा। 1 जून से बचत खाता और चालू खाता में बड़ा बदवाव होने जा रहा है। यह बदलाव अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर किया जाएगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने इसको लेकर 100 दिन 100 कैंपेन शुरू किया है। इस दौरान बैंकों को इस जमा राशियों को सेटल करना होगा।