विदेश

भारत का ऑपरेशन इंद्रावती शुरू, हिंसा प्रभावित हैती से 12 भारतीयों को किया रेस्क्यू

operation indravati: भारत ने ऑपरेशन इंद्रावती के तहत हिंसा प्रभावित हैती से 12 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इसकी पुष्टि विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने की है।

Mar 22, 2024 / 08:10 am

Shivam Shukla

operation indravati: भारत ने हिंसा प्रभावित हैती में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपेरशन इंद्रावती शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत गुरुवार को 12 भारतीयों को हैती से सुरक्षित निकालकर डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो लाया गया। इस ऑपरेशन की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऑपरेशन इंद्रावती में भारत की मदद करने के लिए हैती के पड़ोसी देश डोमिनिकन रिपब्लिक को धन्यवाद भी दिया है।

Home / world / भारत का ऑपरेशन इंद्रावती शुरू, हिंसा प्रभावित हैती से 12 भारतीयों को किया रेस्क्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.