scriptUnemployment rate decreased, 42 percent graduates under 25 are not get | बेरोजगारी दर घटी, 25 से कम उम्र के 42% ग्रेजुएट को नहीं मिल रही नौकरी | Patrika News

बेरोजगारी दर घटी, 25 से कम उम्र के 42% ग्रेजुएट को नहीं मिल रही नौकरी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 11:41:19 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Unemployment rate : देश में रोजगार पाने के मामले में उच्च शिक्षा हासिल कर चुके लोगों से कहीं आगे अनपढ़ और कम पढ़े-लिखे लोग हैं। देश में अनपढ़ और कम पढ़े-लिखे लोगों की बेरोजगारी दर 2021-22 में केवल 8% रही।

Unemployment rate
Unemployment rate

Unemployment rate : देश में रोजगार पाने के मामले में उच्च शिक्षा हासिल कर चुके लोगों से कहीं आगे अनपढ़ और कम पढ़े-लिखे लोग हैं। बुधवार को अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की ओर से जारी स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया, 2023 रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अनपढ़ और कम पढ़े-लिखे लोगों की बेरोजगारी दर 2021-22 में केवल 8% रही, वहीं ग्रेजुएशन या इससे अधिक पढ़ाई करने वालों की बेरेजगारी दर 16% रही।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.