scriptमोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कर्ज के ब्याज पर मिलेगी ज्यादा छूट | Union Cabinet clears interest subvention scheme for farmers | Patrika News

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कर्ज के ब्याज पर मिलेगी ज्यादा छूट

Published: Jun 14, 2017 08:40:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने कृषि ऋण का समय से भुगतान करने वालों किसानों को ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट देने और दो प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

modi Cabinet

modi Cabinet

 मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने कृषि ऋण का समय से भुगतान करने वालों किसानों को ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट देने और दो प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
किसानों को राहत देेने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। कृषि ऋण पर नौ प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता है। अब पांच प्रतिशत की छूट मिलने से किसानों को चार प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा। इस स्कीम में सरकार करीब 19000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
https://twitter.com/ANI_news/status/874889781855105028
गौरतलब है कि पहले महाराष्ट्र उसके बाद मध्य प्रदेश में हुए किसान आंदोलन के बाद से कर्जमाफी की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में आंदोलन उग्र होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई। इस कारण राज्य के 9 जिले कई दिनों तक हिंसा की चपेट में रहे।
दरअसल यूपी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने सरकार बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी का एलान किया था। जिसके बाद सीएम योगी ने अपनी पहली कैबिनेट में किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला किया था। इसी के बाद से देश के अन्य राज्यों में किसान आंदोलन कर कर्जमाफी की मांग करने लगे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो