नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 12:43:30 pm
Tanay Mishra
Anurag Thakur Calls Rahul Gandhi Dramebaaz: वायनाड से काँग्रेस सांसद राहुल गांधी की 2019 में मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी देने की वजह से सांसदी रद्द हो गई है। सांसदी जाने के बाद खुद राहुल समेत काँग्रेस के अन्य दूसरे नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ की सत्याग्रह, मशाल जुलूस जैसे मामले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में देखी जा रहे हैं। ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
काँग्रेस (Congress) के नेता, पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद (Member of Parliament from Waynad) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत कोर्ट से 2019 में मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी देने के मामले में मानहानि के केस में दोषी करार देते हुए दो साल की सज़ा मिलने का असर उनकी सांसदी पर भी पड़ा है। जमानत के दम पर राहुल फिलहाल जेल जाने से तो बच गए, पर अपनी सांसदी नहीं बचा सके। मानहानि के मामले में सज़ा मिलने की वजह से लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने राहुल गांधी की सांसदी को रद्द कर दिया, जिससे अगले 8 साल तक राहुल पर चुनाव लड़ने से भी रोक लगेगी।
इस फैसले के बाद राहुल गांधी समेत काँग्रेस के अन्य सभी नेता बीजेपी पर हमला तो कर रहे हैं ही, साथ ही अलग-अलग तरीकों जैसे कि सत्याग्रह, मशाल जुलूस आदि के ज़रिए देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस पूरे मामले पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।