scriptunknow fcats about former indian pm atal bihari vajpayee | Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: वाजपेयी जी की पांच अनकही बातें, जिसने उन्हें बनाया बेहद खास | Patrika News

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: वाजपेयी जी की पांच अनकही बातें, जिसने उन्हें बनाया बेहद खास

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 08:39:53 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Unknow Fcats about Atal Bihari Vajpayee : भारतीय राजनीति में 6 दशक तक पुरज़ोर दखल रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी दूरदर्शिता और करिश्माई व्यक्तित्व की वजह से देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अमिट छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं वाजपेयी के बारे में पांच ऐसी अनकही बातें।

Unknow Fcats about Atal Bihari Vajpayee
Unknow Fcats about Atal Bihari Vajpayee

Unknow Fcats about Atal Bihari Vajpayee : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। हर साल इस दिन को भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कवि, राजनेता के तौर पर वाजपेयी ने राजनीति में सफलता हासिल की। जनसंघ से बीजेपी और फिर देश के पीएम के तौर पर उनका ऐसा सफर रहा है, जिसकी आज कई मिसालें दी जाती है। आज वाजपेयी जी भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी वाणी, उनका जीवन दर्शन सभी भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनका ओजस्वी, तेजस्वी और यशस्वी व्यक्तित्व सदा देश के लोगों का मार्गदर्शन करता रहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं वाजपेयी के बारे में पांच ऐसी अनकही बातें, जिन्होंने उन्हें आम से खास बना दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.