उत्तराखंड रोजगार मेले में PM मोदी बोले, रोजगार व स्वरोजगार में मददगार मुद्रा योजना, अब तक 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 12:29:50 pm
Uttarakhand Rozgar Mela 20 जनवरी के बाद एक बार फिर उत्तराखंड रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 राज्यों के युवाओं Job Letter दिया। साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी को उत्साहित किया।


उत्तराखंड रोजगार मेले में PM मोदी बोले, रोजगार व स्वरोजगार में मददगार मुद्रा योजना, अब तक 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए
Uttarakhand Rozgar Mela उत्तराखंड के रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहाकि, बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि, पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जाएं। आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं। मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है। पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं। उत्तराखंड के हमारे हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं।