नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 04:30:45 pm
Shivam Shukla
उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को कुछ देर के लिए थम गया। बचाव अभियान में मदद के लिए घटना स्थल पर ले जाई जा रही कुछ ड्रिलिंग मशीनें पतली सड़कों पर धंस गई, जिन्हें चौड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते 10 दिनों से एक निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों को बचाने की कवायद चल रही है। लेकिन मंगलवार दोपहर को रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। बचाव अभियान के लिए ले जाई जा रही पाइलिंग मशीन घटनास्थल तक पहुंचने वाली पतली सड़क पर फंस गई, जिसके बाद बचाव अभियान कुछ देर के लिए बाधित हो गया।