श्री सुशील मोदी ने आज सदन में ‘मुफ्तखोरी की संस्कृति’ खत्म करने पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 3, 2022
पर जनता को मिलने वाली राहत पर उँगली उठाने से पहले हमें अपने गिरेबाँ में जरूर झांक लेना चाहिए।
क्यूँ न चर्चा की शुरूआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएँ खत्म करने से हो? https://t.co/msiSeWkvy8
बुझ रहे 'उज्जवला के चूल्हे'
सांसद वरुण गांधी ने एक और ट्वीट करते हुए LPG पर बंद हुई मिलने वाली सब्सिडी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि पिछले 5 सालों में 4.13 करोड़ लोग LPG के एक सिलेंडर का खर्च नहीं उठा पाए। वहीं 7.67 करोड़ लोगों ने केवल एक बार ही LPG सिलेंडर लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें व न के बराबर सब्सिडी के साथ गरीबों के 'उज्जवला के चूल्हे' बुझ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए पूछा “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?
पिछले पांच सालों में 4.13 Cr लोग LPG की सिंगल रीफ़िल का खर्च नहीं उठा सके, जबकि 7.67 Cr ने इसे केवल एक बार रीफ़िल किया।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 3, 2022
घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के 'उज्जवला के चूल्हे'
बुझ रहे हैं।
“स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे? pic.twitter.com/Bp4w2p2KLa
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय रिपोर्ट को किया शेयर
वरुण गांधी ने 'उज्जवला के चूल्हे' को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें 2017-18 से लेकर 2021-22 तक देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत LPG सिलेंडर लेने के आकड़े बताए गए हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 21 मई 2022 से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर में 200 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे।