गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे, ये तस्वीर भी आज साफ हो जाएगी। सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद चुनाव नतीजे भी आज ही आ जाएंगे। वोटों की गिनती होने के बाद देर शाम तक देश का अगला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन बाद, यानी 11 अगस्त को अगले उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।TMC MP and Parliamentary Party leader in Lok Sabha Sudip Bandyopadhyay writes to Sisir Adhikari, who is still an MP from TMC, informing him to abstain from voting for Vice President election as decided and announced by the party. pic.twitter.com/Z9EwqAJNeu
— ANI (@ANI) August 6, 2022