प्रेस कांफ्रेंस से 20 मिनट पहले दी गई सूचना
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रॉयन ने कहा कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस से 20 मिनट पहले बताया गया कि विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा होंगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में कांग्रेस, राजद, राकांपा, शिवसेना, द्रमुक और माकपा जैसी पार्टियां हैं। हम सभी पार्टियों का सम्मान करते हैं, सभी का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके साथ ही डेरेक ओ'ब्रॉयन कहा कि टीएमसी कांग्रेस की चुनाव में सहयोगी पार्टी नहीं है, इसलिए कांग्रेस के द्वारा टीएमसी को समान भागीदार के रूप में देखा जाना चाहिए।
यह अहंकार और क्रोध का समय नहीं
विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी से कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का टीएमसी का फैसला निराशाजनक है। यह अहंकार, क्रोध का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह साहस, नेतृत्व और एकता का समय है। मेरा मानना है कि ममता बनर्जी साहस की प्रतीक हैं, जो विपक्ष के साथ खड़ी रहेंगी।