पत्नी का कटा सिर पति के हाथ में देख ग्रामीणों के उड़ गए होश, आरोपी गिरफ्तार कुबूला जुर्म
नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 08:29:43 pm
Crime in Odisha ओडिशा के गजपति जिले में एक पति ने अपनी पत्नी से नाराजगी के बाद उसकी हत्या कर दी। हद तो तब हुई जब व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका सिर, धड़ से अलग कर दिया। और खेतों में धड़ को छोड़ कर घर लौटा आया। जहां कटे सिर को घर के दरवाजे पर रख घंटों बैठा रहा। यह देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।


पत्नी का कटा सिर पति के हाथ में देख ग्रामीणों के उड़ गए होश, आरोपी गिरफ्तार कुबूला जुर्म
ओडिशा के गजपति जिले के काशीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक वीभत्स घटना हुई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद उसका सिर, धड़ से अलग कर दिया। धड़ को खेतों में छोड़कर पत्नी का सिर लेकर घर आ गया। जहां घर के दरवाजे पर सिर रख घंटों बैठा रहा। यह वाक्या देख कर ग्रामीणों चौंक गए । और उनके होश उड़ गए। डरे सहमे ग्रामीणों ने तुरंत इस वीभत्स घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कटे सिर के पास शांत बैठे पाया। पुलिस के पूछताछ में उस व्यक्ति ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला और उसे काट दिया। इसके बाद उसने सिर को धड़ से अलग कर लिया था। उसने आगे कहा कि वह शव को खेत में छोड़कर सिर घर ले आया था। आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
किसी बात पर हुई कहासुनी
ग्रामीणों के अनुसार मृतक का नाम उर्मिला कारजी है। और आरोपी पति का नाम चंद्र शेखर कारजी उर्फ मुन्ना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, आरोपी अपनी पत्नी के साथ सुबह अपने खेत पर गया था, जहां दोनों के बीच किसी बात को ले कर कहासुनी हो गई थी। उस बात से नाराज होकर आरोपी ने इतना बड़ा कांड कर डाला।