scriptVinesh and Punia Join Congress Today: विनेश फौगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल…बुधवार को की थी राहुल गांधी से मुलाकात | Vinesh and Punia Join Congress Today: Bajrang Punia and Vinesh Phogat join Congress! Met Rahul Gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Vinesh and Punia Join Congress Today: विनेश फौगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल…बुधवार को की थी राहुल गांधी से मुलाकात

Vinesh and Punia Join Congress Today: पहलवान विनेश फौगाट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि कुछ घंटों में ही वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 03:09 pm

Anand Mani Tripathi

Vinesh and Punia Join Congress Today : हरियाणा की राजनीतिक दंगल में दो पहलवान अपना खम्भ ठोंक सकते हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बुधवार को मुलाकात के बाद दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। ओलंपिक में पदक से चुकने वाली विनेश फौगाट और पहलवान बजरंग पुनिया ने बुधवार को सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके मुलाकात के बाद जानकारी आ रही है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल करने की तैयारी है। इतना ही नहीं इन्हें हरियाणा में होने जा रहे चुनाव में भी उतारने की तैयारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले विनेश फौगाट पंजाब और हरियाणा के बीच बने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह वहां पर अपने परिवार के पास आई हैं। राजनीति की बात करने नहीं आई हैं। आपका फोकस किसानों की लड़ाई पर होना चाहिए। मैं यह अनुरोध करती हूं कि किसानों की परेशानी हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

Hindi News/ National News / Vinesh and Punia Join Congress Today: विनेश फौगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल…बुधवार को की थी राहुल गांधी से मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो