हम कम से कम यह विनेश फोगाट के लिए कर सकते हैं
अभिषेक बनर्जी ने आगे लिखा, “उनके द्वारा प्रदर्शित असाधारण साहस को स्वीकार करते हुए हम कम से कम यह विनेश फोगाट के लिए कर सकते हैं, उन्होंने कितना संघर्ष किया है। कोई भी पदक उनकी असली क्षमता को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता है।”
गीता और बबीता फोगाट ने की मांग
पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद गीता और बबीता फोगाट ने उन्हें सिल्वर मेडल देने की मांग की। अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज भी विनेश के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल देने के साथ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के नियमों में बदलाव की भी मांग की।
पीटी उषा ने चौंकाने वाला मामला बताया
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने प्रतिक्रिया दी। पीटी उषा ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने को चौंकाने वाला बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईओए उन्हें पूरा भावनात्मक और मेडिकल सपोर्ट प्रदान कर रहा है। विनेश ने मंगलवार को अपने तीन बाउट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन, फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले, 50 किलोग्राम की अधिकतम सीमा से अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।