scriptInternet Bans Internet : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कर्फ्यू लगा 15 सितंबर तक बैन किया इंटरनेट | Violence erupted again in Manipur, curfew imposed and internet banned till 15 September | Patrika News
राष्ट्रीय

Internet Bans Internet : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कर्फ्यू लगा 15 सितंबर तक बैन किया इंटरनेट

Internet Bans Internet : मणिपुर में लगातार हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। छात्र पत्थरबाजी कर रहे हैं। इस दौरान राजभवन के पास मार्च निकाल रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प भी हो गई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ आंसू गैस के गोले दागते हुए भीड़ को तीतर ​बीतर किया।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 04:55 pm

Anand Mani Tripathi

Internet Bans Internet : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कर्फ्यू लगा 15 सितंबर तक बैन किया इंटरनेट मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन के कारण प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट और थौबल में कर्फ्यू लगा दिया ​गया है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार 15 सितंबर तक 3 बजे पूरी तरह से इंटरनेट बंद रहेगा। गौरतलब है कि मणिपुर में लगातार हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। छात्र पत्थरबाजी कर रहे हैं। इस दौरान राजभवन के पास मार्च निकाल रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प भी हो गई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ आंसू गैस के गोले दागते हुए भीड़ को तीतर ​बीतर किया।
इससे पहले 9 सितंबर को भी पत्थरबाजी हुई थी। इसमें पुलिस की रबर की गोलीबारी में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं महिलाओं ने ड्रोन हमलों के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर राजभवन और मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया। छात्रों के नेता एम. सनाथोई चानू ने कहा है कि सुरक्षा सलाहकार और डीजीपी को हटाया जाना चाहिए। पूर्व CRPF के पूर्व DG कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बनी यूनिफाइड कमांड को नेतृत्व देना चाहिए।
Internet Ban

Hindi News / National News / Internet Bans Internet : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कर्फ्यू लगा 15 सितंबर तक बैन किया इंटरनेट

ट्रेंडिंग वीडियो