नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 08:27:17 pm
Shaitan Prajapat
Vistadome in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार 19 अक्टूबर से लोगों के लिए विशेष विस्टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस विशेष ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
Kashmir First Vistadome Train : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों के मनोरम दृश्यों को अब ट्रेन से निहारने का मौका मिले सकेगा। उत्तर रेलवे कल यानी 19 अक्टूबर को कश्मीर में अत्याधुनिक ऑल-वेदर ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन-विस्टाडोम लॉन्च करने जा रहा है। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से केएनओ ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित यह ट्रेन स्थानीय और पर्यटकों दोनों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस सुविधा का उद्घाटन 19 अक्टूबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर करेंगे।