अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री पी चिदंबरम ने लिखा, "यदि आप ड्राइवर, धोबी या नाई के रूप में प्रशिक्षित होना चाहते हैं, तो अग्निवीर बनें। चौकीदार के रूप में प्रशिक्षित होना चाहते हैं तो बनें अग्निवीर। पकोड़े फ्राई करना सीखना है तो बने अग्निवीर! अगर आप सैनिक बनना चाहते हैं, तो आवेदन न करें।"
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध और तेजIf you wish to be trained as a driver, washerman or barber, become an Agniveer
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 20, 2022
If you wish to be trained as a chowkidar, become an Agniveer
If you wish to learn to fry pakoras, become an Agniveer
If you wish to become a soldier, do not apply
गौरतलब है कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान में कहा था कि अग्निवीरों को 4 साल के बाद बीजेपी के कार्यालय में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में रखना चाहेंगे। उनके इस बयान पर राजनीति तेज ही गई और आम जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुँच गया है। अब इस योजना के खिलाफ विरोध का स्तर और बढ़ रहा है।
बता दें कि आज देशभर में भारत बंद के ऐलान के बाद से कई शहरों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को टाइट किया गया है।