scriptWater Bottles Thrown by AAP BJP Councillor During Clash in MCD House while standing committee election | दिल्लीः हंगामे के कारण टला स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, MCD की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित | Patrika News

दिल्लीः हंगामे के कारण टला स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, MCD की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 10:50:05 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Upror in MCD Sadan During Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिग कमेटी के लिए हो रहे चुनाव में जमकर हंगामा हुआ। बुधवार रात भर सदन में हंगामा होता रहा। इस दौरान आप और भाजपा के पार्षद एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकते नजर आए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

upror_in_mcd_sadan.jpg
Water Bottles Thrown by AAP BJP Councillor During Clash in MCD House while standing committee election

Upror in MCD Sadan During Standing Committee Election: बुधवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए एमसीडी सदन में बुलाई गई पार्षदों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्टैंडिग कमेटी चुनाव के दोनों आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों में जमकर झड़प हुई। इस दौरान एमसीडी हाउस में आप और भाजपा के पार्षदों को एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकते देखा गया, जिसके कारण कई बार हंगामा हुआ, जिससे स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में देरी हुई। इससे पहले दिन में महापौर और उप महापौर के पद पर आप के उम्मीदवारों के चुने जाने के बाद सदन को एक घंटे (शाम 4:20 बजे से शाम 5:20 बजे तक) के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, जब कार्यवाही शुरू हुई, तो भाजपा पार्षदों ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति देने पर आपत्ति जताई। गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर फिर से हंगामा हुआ। इस कारण सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.