script'We have seen Prime Minister's drama even today in Rajya Sabha', Congress MP KC Venugopal's big attack | 'हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का देखा ड्रामा', कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल का बड़ा हमला | Patrika News

'हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का देखा ड्रामा', कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल का बड़ा हमला

Published: Feb 09, 2023 08:44:18 pm

कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि "हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का ड्रामा देखा।" राजीव शुक्ला ने इंदिरा गांधी को लेकर सदन में दिए गए प्रधानमंत्री के बयान को गलत बताया है।

we-have-seen-prime-minister-s-drama-even-today-in-rajya-sabha-congress-mp-kc-venugopal-s-big-attack.png
'We have seen Prime Minister's drama even today in Rajya Sabha', Congress MP KC Venugopal's big attack

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर जमकर हमला किया। कीचड़-कमल पर शायरी, सेक्युलरिज्म की परिभाषा, नेहरू-गांधी परिवार पर सरनेम सहित कई बातों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि "अख़बारों में मैंने पढ़ा था कि 600 के करीब योजनाएं गांधी-नेहरू के नाम से हैं। मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है? क्या शर्मदगी है? यह सदियों पुराना देश... जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ देश है, यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है।"

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.