scriptWearing hijab is not allowed inside examination centers Muslim girl students are upset | हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति नहीं, होली के बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई | Patrika News

हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति नहीं, होली के बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2023 08:59:07 pm

hijab Ban हिजाब को लेकर सरकार एक कड़ा फैसला। शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बेहद सख्त लहजे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, हिजाब पहनकर छात्राओं को परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

hijab.jpg
हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति नहीं, मुस्लिम छात्राएं परेशान
Muslim girl students are upset हिजाब को लेकर कर्नाटक सरकार एक कड़ा फैसला। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने शुक्रवार को बेहद सख्त लहजे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, हिजाब पहनकर छात्राओं को परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य में 9 मार्च से दूसरी पीयूसी (कक्षा 12) की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने कहा कि, यह स्पष्ट किया गया है कि सभी छात्रों को यूनिफॉर्म पहनकर परीक्षा में शामिल होना चाहिए। हिजाब इसका हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग हिजाब पहनकर परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री नागेश ने आगे दावा किया कि हिजाब प्रतिबंध के बाद परीक्षा में बैठने वाले मुस्लिम छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, हिजाब पर प्रतिबंध के बाद, अधिक संख्या में मुस्लिम छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं और मुस्लिम छात्राओं के नामांकन में वृद्धि हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.