नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 09:44:14 am
Shaitan Prajapat
Weather Alert: देश के कुछ राज्यों में आज हीटवेव की स्थिति रहेगी तो वहीं कुछेक में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार, पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हीटवेव की स्थिति रहेगी।
Weather Today Updates: देश के कई राज्यों बारिश होने में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बादल छाने से तपन से राहत महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ राज्यों में गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। जून का पहला सप्ताह खत्म होने जा रहा है कि लोग मानसून का इंतजार कर रहे है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार-झारखंड समेत कुछ राज्यों में हीटवेव परेशान करेगी।