scriptWeather Alert: There will be heavy rain in these states including Delhi- UP, IMD issued alert | Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट | Patrika News

Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2023 09:17:07 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Weather Alert : दिल्ली में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है। अगले सप्ताह से दिल्ली सहित यूपी-बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी।

Weather Update
Weather Update

Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में भीषण गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा है। कूलर के सामने भी लोगों का पसीना नहीं सूख पा रहा है। कुछ राज्यों में हीटवेव लोगों की जान ले रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते में इससे राहत मिलने के आसार है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगीं। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.