नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 08:59:29 am
Shivam Shukla
तमिलनाडु में 15 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों के प्राधिकारियों ने आज स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।
तमिलनाडु में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु में बुधवार को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में 15 नवंबर को भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजधानी चेन्नई, पुडुचेरी और कराईकल के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई।