Weather Forecast News Today Live Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में ठिठुरन भरी सर्दी का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
नई दिल्ली
Updated: January 18, 2022 09:54:26 am
Weather Forecast News Today Live Updates
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और उत्तर प्रदेश, बिहार और अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में रात/सुबह के घंटों में घना/बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, एमपीा, राजस्थान, बिहार सहित कई प्रदेशों में ठिठुरन भरी सर्दी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। ये ठिठुरन जारी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं, अगले दो दिनों में केरल और उसके आसपास में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी। पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें