इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों के लिए कई जगह बादल छाए रहने से लोगों को राहत मिलेगी। बादल छाए रहने और हवा चलने के साथ ही मौसम सुहावना होगा। अगले तीन दिनों के लिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में आने वाले दो दिनों में गरज-चमक एवं आंधी के बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल तक बारिश की संभावना है।
बदला मौसम: बादलों ने दिलाई गर्मी से राहत
पंजाब और हरियाणा में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आ गया है पश्चिमी विक्षोभ, अब मौसम में होगा बड़ा बदलाव, गर्मी से मिलेगी राहत
उत्तराखंड में बारिश और हिमाचल में अंधड़ की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व दक्षिण से आ रही नम हवाओं के कारण पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी को लेकर जारी येलो अलर्ट बेअसर साबित हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले दो दिनों के लिए कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।