नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 08:09:10 am
Shivam Shukla
Weather News: मौसम विभाग के मुताबकि,बिहार, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और पूर्वी गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है।
weather news दक्षिण - पश्चिम मानसून की वापसी हो गई है। ऐसे में अंडमान सागर में 30 सितंबर को कम दबाव वाला क्षेत्र बनेगा।भारतीय मौसम विभाग के ने अगले दो से तीन दिनों तक कई जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और पूर्वी गुजरात और दक्षिणपूर्व राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।