scriptWeather spoils Israel's game, ground attack on Gaza Strip postponed | मौसम ने बिगाड़ा इजरायल का खेल, गाजा पटटी पर जमीनी हमला स्थगित | Patrika News

मौसम ने बिगाड़ा इजरायल का खेल, गाजा पटटी पर जमीनी हमला स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 08:20:34 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Israel-Hamas War : तीन घंटे की चेतावनी के बाद आखिरकार गाजापटटी में खेल बदल गया है। मौसम की स्थिति सही नहीं होने के कारण इजरायल ने जमीनी हमला स्थगित कर दिया है।

israel-palestine_war.png

Israel-Hamas War : तीन घंटे की चेतावनी के बाद आखिरकार गाजापटटी में खेल बदल गया है। मौसम की स्थिति सही नहीं होने के कारण इजरायल ने जमीनी हमला स्थगित कर दिया है। इससे पहले इजरायल ने जमीनी हमला करने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाजापटटी की सीमा पर हजारों इजरायली सैनिकों, साथ ही टैंक, सैपर और कमांडो के भाग लेने की उम्मीद थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.