नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 08:20:34 pm
Anand Mani Tripathi
Israel-Hamas War : तीन घंटे की चेतावनी के बाद आखिरकार गाजापटटी में खेल बदल गया है। मौसम की स्थिति सही नहीं होने के कारण इजरायल ने जमीनी हमला स्थगित कर दिया है।
Israel-Hamas War : तीन घंटे की चेतावनी के बाद आखिरकार गाजापटटी में खेल बदल गया है। मौसम की स्थिति सही नहीं होने के कारण इजरायल ने जमीनी हमला स्थगित कर दिया है। इससे पहले इजरायल ने जमीनी हमला करने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाजापटटी की सीमा पर हजारों इजरायली सैनिकों, साथ ही टैंक, सैपर और कमांडो के भाग लेने की उम्मीद थी।