नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 10:22:14 am
Shaitan Prajapat
Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं तेज गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में तो ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 10 राज्यों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है।
weather update देशभर में मौसम में लगातार परिवर्तन आ रहा है। उत्तर से दक्षिण राज्यों में इन दिनों बादलों के तेज गरजने के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने के दौर से गुजर रहे है। शनिवार की सुबह भी दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी और बारिश हुई है। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। लेकिन बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों के आंसू नहीं थम रहे है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज भी करीब 10 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।