नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 10:00:59 am
Shivam Shukla
Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग के मुताबकि अगले 24 घंटों में गुजरात, मध्यप्रदेश,सौराष्ट्र नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उपहिमालयी, पश्चिमबंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के विभिन्न इलाकों भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
Weather News Today: अगस्त महीने में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही के बाद सितंबर में भी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलजमाव हो गया है। वहीं घरों और दुकानों में भी पानी घुसने लगा है। भारतीय मौसम विभाग ने 19 सितंबर को भी देश के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।