पहाड़ों पर बदले मौसम के मिजाज के बीच हिमाचल प्रदेश में सोमवार को धौलाधार रेंज पर ताजी बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी को देख लोगों के चेहरे खिल गए। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश में आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज और भी जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
Weather Update: देश के इन राज्यों में बदला मौसम, IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट
#WATCH | Different parts of Uttarakhand receive rainfall and strong winds bringing the temperature down. Visuals from Clock Tower and Rajpur Road in Dehradun. pic.twitter.com/dozu5paiPy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
चार धाम में बर्फबारी और बारिश से बदला मौसमDharamshala, Himachal Pradesh: Higher reaches of Dhauladhar range received fresh snowfall. pic.twitter.com/G9lLBGxHFi— ANI (@ANI) May 23, 2022
उत्तराखंड के चार धाम में भी मौसम ने करवट ली। कहीं बर्फबारी तो कहीं तेज बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है। पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
यही नहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी।
बद्रीनाथ में खराब मौसम के बीच रविवार शाम तक 13,718 लोगों ने दर्शन किए। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मुनस्यारी में भारी ओलावृष्टि से आलू-गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।
मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। कुमाऊं मंडल के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि मैदानी और पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं 70 से 90 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं।