scriptWeather Update: प्री मानसून से होगी झमाझम बारिश, 12 जून को येलो अलर्ट जारी | Weather Update: Pre-monsoon will cause heavy rain, yellow alert issued on June 12 | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: प्री मानसून से होगी झमाझम बारिश, 12 जून को येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में 12 जून से लू को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

शिमलाJun 11, 2024 / 06:14 pm

Anand Mani Tripathi

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। जिसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून के आस-पास प्रदेश में प्री-मानसून आने का अनुमान है, उसके बाद प्रदेशवासियों को लू से राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में इस सप्ताह लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। पॉल ने बताया कि हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में 12 जून से लू को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
14 जून को मैदानी और मध्य पर्वतीय कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। 15 से 17 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले भागों में 11 से 13 जून तक लू के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 17 से 18 जून तक प्री-मानसून के आने की उम्मीद है।
जानिए कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान?
शिमला 18.6
सुंदरनगर 18.1
भुंतर 15.9
कल्पा 9.6
धर्मशाला 23.4
ऊना 20.4
नाहन 23.1
केलांग 5.1
पालमपुर 20.5
सोलन 18.4
मनाली 13.4
कांगड़ा 20.7
मंडी 17.9
बिलासपुर 18.4
हमीरपुर 17.5
चंबा 17.0
डलहौजी 19.5
जुब्बड़हट्टी 22.4
कुफरी 16.2
कुकुमसेरी 6.9
नारकंडा 13.1
रिकांगपिओ 12.4
धौलाकुआं 21.1
बरठीं 17.1
कसौली 22.8
पांवटा साहिब 25.0
देहरा गोपीपुर 26.0
ताबो 5.2, समदो 9.5
मशोबरा 17.1
नेरी 28.3
सैंज 17.4
बजौरा में 15.8

Hindi News/ National News / Weather Update: प्री मानसून से होगी झमाझम बारिश, 12 जून को येलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो