scriptWeather Update: Rain alert from Uttarakhand to UP, Meteorological Department released the latest update | Weather Update: उत्तराखंड से यूपी तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट | Patrika News

Weather Update: उत्तराखंड से यूपी तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 07:13:40 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Weather Forecast Today : पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। आईएमडी के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।

Weather Forecast Today
Weather Forecast Today

Weather Alert on Monsoon : मानसून अभी विदा नहीं हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जगह मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। पहाड़ों पर तो भारी तबाही देखने को मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 6-7 दिनों के दौरान मॉनसून का पश्चिमी हिस्सा अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर की तरह रहने की संभावना है। आईएमडी के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी असम में एक परिसंचरण की स्थिति बनती दिख रही है। इसके कारण कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.