दिल्ली, एमपी राजस्थान सहित इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों उत्तर और मध्य भारत में फिर से भीषण गर्मी शुरू होने जा रही है। देश की राजधान दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में हीटवेव की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। हालांकि कई राज्यों के तापमान में बदलाव देखने को मिले हैं। तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
कुछ क्षेत्रों में 48 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, बिहार, झारखंड के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री व अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है। जबकि एमपी में एक बार फिर से नौतपा शुरू होने से पहले ही गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। कई क्षेत्रों में तापमान 40 से 48 डिग्री पहुंच गया है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस से पार जा सकता है।
17 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट
चक्रवात तूफान असानी के कारण 17 से अधिक राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और दक्षिणी राज्य में बारिश के साथ-साथ उड़ीसा सहित उत्तर-पूर्व के राज्यों में मौसम में बदलाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। असानी के प्रभाव के कारण कई राज्यों में बादल घिरने के अलावा गरज चमक और बूंदाबादी शुरू हो गई है।
Weather Update : गर्मी से आज मिलेगी हल्की राहत, मेरठ में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, कराईकल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय में अगले दो दिनों तक बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पर्वतीय राज्यों में भी मौसम सुहावना बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लेह लद्दाख में भी बारिश की संभावना जताई गई है। 11 मई तक बारिश एके साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।