आईएमडी ने दिल्ली में गुरुवार 2 जून को भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
देश में मानसून की दस्तक के बाद पूर्वानुमान जारी, जानें राजस्थान में इस बार कैसा रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उससे सटे कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में जहां गुरुवार को बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलेगी वहीं अगले दो दिन बाद एक बार फिर पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा। यानी सूरज का सितम अभी दिल्लीवासियों को परेशान करेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में 2 जून को बारिश के आसार बने हुए हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा, सिक्किम, असम और मेघालय प्रमुख रूप से शामिल है।