नई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 07:41:42 am
Shaitan Prajapat
Weather Update: देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। कई राज्यों में गर्मी सताने लग गई तो कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी से मध्यम बारिश हो रही है।
IMD Rainfall Alert, weather update : देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। कई राज्यों में गर्मी सताने लग गई तो कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी से मध्यम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के कई और इलाकों से साउथवेस्ट मानसून आज और वापस हो जाएगा। आज से तीन से चार अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। देश के कई इलाके में बारिश हो सकती है। आज मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।