नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 07:31:52 pm
Paritosh Shahi
Weather Update : इस वर्ष मानसून की एंट्री लेट से हुई और IMD के अनुमान के मुताबिक विदाई भी लेट से ही होगी। देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि कई हिस्सों में एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। जिस कारण आने वाले दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों भारी बारिश हो सकती है।
weather update : IMD ने बताया कि कल 23 सितंबर को देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। लेकिन नार्थवेस्ट और उससे सटे पश्चिमी मध्य भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 25 सितंबर से मॉनसून की विदाई के आसार बन रहे हैं। वहीं, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के साथ सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर में कल 23 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभवना है। साथ में IMD ने बताया कि मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कल आंधी तूफान के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है।