Weather Update: मौसम ने ली करवट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार बुधवार को लोगों को राहत मिली। सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए रहने के बाद दोपहर होते-होते बादल मेहरबान नजर आए। कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने दस्तक देकर उमर बढ़ा दी तो वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाओं ने सूरज के सितम को कम करने में मदद की।Dust storm/Thunderstorm with light intensity rain (followed by rain) and gusty winds with speed of 30-50 Km/h would occur over and adjoining areas in Delhi and NCR ( Ghaziabad, Indirapuram, Noida, Greater Noida, Faridabad, Ballabhgarh) during next 2 hrs@Indiametdept pic.twitter.com/RoVhTmfcn9
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) May 4, 2022
इन इलाकों में बदल मौसम
दिल्ली की बात करें तो दक्षिण दिल्ली में आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, मालवीयनगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू और आयानगर जैसे इलाकों में हल्की बारिश ने लोगों को चेहरे पर मुस्कान ला दी।
वहीं, एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में भी हल्की बूंदाबादी से मौसम का मिजाज बदल गया है।
Massive rain and hailstorm in #Delhi A slight relief from the #heatwave
— Abhishek Agarwal (@Iam_IwillBe) May 4, 2022
But feel sorry for any damage to crops in NCR#delhirains #heatwaveinIndia pic.twitter.com/h3Dl4TmvDy
फरीदाबाद में हुई ओलावृष्टिHail, rain, sunny and windy all combined in Delhi.#delhi#delhiweather pic.twitter.com/UtuXNg46rj— G.R.RAO 🇮🇳🇮🇱 (@corpliazon) May 4, 2022
बुधवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी मौसम ने करवट ली और यहां बड़े-बड़े ओले गिरे। हालांकि गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन, ओलावृष्टि ने फसलों को लेकर किसानों चिंता जरूर बढ़ गई है।
इन इलाकों में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली,दादरी, ग्रेटर नोएडा,बल्लभगढ़, गुलावटी, सिकंद्राबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासु, बल्लभगढ़ और पलवल जैसे इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया।