NCR में दिक्कतें बढ़ गई
NCR में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गई है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे ही 9 अगस्त और 10 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा।
11 और 12 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान तूफान के साथ बारिश की संभावना ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिर कर 25 डिग्री पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देर रात तक दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दिए।
राजस्थान, बिहार-झारखंड, यूपी में हाल बेहाल
पिछले 24 घंटे में बिहार-झारखंड और यूपी के कई जिलों में मॉनसून में और सुधार हुआ है। इन राज्यों में बारिश में कमी का प्रतिशत मात्र 16 फीसदी रह गयी है। एक जून से सात अगस्त तक राज्यों में 489.6 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 581.9 मिमी से 16 फीसदी कम है। इन राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश सामान्य या सामान्य के करीब हो गया है।