scriptDelhi-NCR समेत कई राज्यों में अगले एक हफ्ते तक सुहाना रहेगा मौसम, 13 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना | weather will remain pleasant for next one week in many states including Delhi-NCR rajasthan bihar possibility of heavy rain with storm on August 13 | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi-NCR समेत कई राज्यों में अगले एक हफ्ते तक सुहाना रहेगा मौसम, 13 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना

Heavy Rain Alert: राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान मॉनसून सक्रिय रहा। कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 03:29 pm

Paritosh Shahi

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में अभी मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा। वहीं Delhi-NCR के लोगों को 12 और 13 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

NCR में दिक्कतें बढ़ गई

NCR में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गई है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे ही 9 अगस्त और 10 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा।
11 और 12 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान तूफान के साथ बारिश की संभावना ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिर कर 25 डिग्री पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देर रात तक दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दिए।

राजस्थान, बिहार-झारखंड, यूपी में हाल बेहाल

पिछले 24 घंटे में बिहार-झारखंड और यूपी के कई जिलों में मॉनसून में और सुधार हुआ है। इन राज्यों में बारिश में कमी का प्रतिशत मात्र 16 फीसदी रह गयी है। एक जून से सात अगस्त तक राज्यों में 489.6 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 581.9 मिमी से 16 फीसदी कम है। इन राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश सामान्य या सामान्य के करीब हो गया है।

Hindi News/ National News / Delhi-NCR समेत कई राज्यों में अगले एक हफ्ते तक सुहाना रहेगा मौसम, 13 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो