जयपुरPublished: Jul 11, 2023 11:17:53 am
Shaitan Prajapat
Road Accident in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार तड़के एक बारातियों को ले जा रही एक बस के नहर में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय से आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
Road Accident in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रकाशम जिले में बारातियों की बस सागर नहर में गिर गई। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान मची चीख पुकार से खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि यह हादसे के समय बस पोडिली से काकीनाडा जा रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से 40 लोग सवार बताए जा रहे है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।