नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 10:36:30 am
Prabhanshu Ranjan
Adenovirus in west bengal: पश्चिम बंगाल में बच्चों में फैली एडिनो वायरस बीमारी काल बन चुकी है। इस बीमारी की चपेट में आकर बीते 24 घंटों में 4 और बच्चों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले के 24 घंटों में भी चार बच्चों की मौत हुई थी। बच्चों में फैली इस खतरनाक बीमारी से लोगों में दशहत का माहौल है।
Adenovirus in West Bengal: पश्चिम बंगाल में बच्चों में फैली एडिनो वायरस बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 48 घंटों में इस बीमारी से 8 बच्चों की मौत हुई है। बात बीते 24 घंटों की करें तो एडिनो वायरस की चपेट में आकर 4 बच्चों ने दम तोड़ा। कोलकाता के एक अस्पताल में मंगलवार शाम से एडिनो वायरस से संबंधित लक्षणों वाले चार और बच्चों की मौत की सूचना मिली है। सूत्रों ने कहा कि चार में से बी.सी. रॉय चिल्ड्रन अस्पताल में मंगलवार शाम को दो की मौत हो गई, जबकि अन्य दो की मौत बुधवार सुबह और देर दोपहर के बीच हुई। मंगलवार शाम को जिन दो बच्चों की मौत हुई, उनमें से एक 14 महीने का है और उत्तर 24 परगना जिले के राजारहाट इलाके का निवासी है, और दूसरा 35 महीने का है और उसी जिले के इच्छापुर का निवासी है। बीते 24 घंटों में मरने वाले चारों बच्चों को खांसी, सर्दी और सांस लेने में गंभीर समस्याओं के वायरस से संबंधित लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।