नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 09:15:33 pm
Prabhanshu Ranjan
Suvendu Adhikari attack on Mamata Banarjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को बड़ा हमला बोला है। सुवेंदु ने ममता बनर्जी को सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि नूंह हिंसा में बंगाल में लोग गए।
Suvendu Adhikari attack on Mamata Banarjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी की गिनती तेज-तर्रार विपक्षी नेताओं में होती है। वो अपने दम पर बंगाल में लगातार दो टर्म से सरकार चला रही हैं। हालांकि विपक्षी लगातार उनकी नीतियों के कारण आलोचना करते रहते हैं। अब इसी कड़ी में रविवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। सुवेंदु ने ममता बनर्जी को सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि नूंह हिंसा में बंगाल में लोग गए। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए रविवार (6 अगस्त) को कहा कि सीएम ममता बनर्जी सांप्रदायिक हैं। उनके गुंडों ने रामनवमी जुलूस के दौरान दंगा किया। वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं।