5 सदस्यीय जांच दल का गठित
अधिकारियों ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इसको लेकर फिलहाल को पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। यही वजह है कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने और मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया गया है।
कोलकाता: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी भीषण आग, सभी मरीज सुरक्षित
मरीजों के परिजनों ने ही की आग बुझाने की शुरुआत
बता दें कि शुरुआत में मरीजों के परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद एक फायर टेंडर को बुलाया गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।दूसरी तरफ अस्पताल की ओर से इसे लापरवाही या आग लगने को लेकर किसी भी तरह की विफलता से इनकार कर दिया गया है। अस्पताल का कहना है कि प्रबंधन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। हालांकि सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।