सीबीआई अधिकारी ने जानकारी दी कि CBI की टीम हंसखली थाना गई और वहाँ से इस केस से संबंधित अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारी ने कहा, ‘हमने केस डायरी और जांच से जुड़े अन्य डॉक्यूमेंट ले लिए हैं और हम आज लड़की के पिता से मिल सकते हैं। इस दौरान हम उनका बयान दर्ज करेंगे।' अस्पताल में पीड़िता के भर्ती पिता ने बुधवार को दावा किया था कि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उनकी बेटी का शव छीन लिया था और उसका दाह संस्कार कर दिया।
बता दें कि 9वीं क्लास की छात्रा 4 अप्रैल अपबे घर से एक पार्टी के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं आई। पिता के आरोप के अनुसार उसकी गैंग रेप के बाद मौत हो गई। इस मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप पीडिता के माता-पिता ने लगाया है। उनका आरोप है कि चूंकि इस मामले में TMC नेता का बेटा शामिल है इसलिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करने दिया गया।
यह भी पढ़ें