पड़ोसियों को चोरों ने धमकाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब चोरों ने घर का ताला तोड़ा तो उसकी अवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए, जिसके बाद पड़ोसियों ने ताला तोड़ने की वजह पूछी। तब अज्ञात बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए वहां से जाने को कहा। इसके कुछ देर बाद वह लोग बड़े-बड़े बैग में कुछ भर कर ले गए।
सामान्य चोरी का मामला नहीं
माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य और पश्चिम बंगाल विधानसभा में वाम दलों के पूर्व नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि यह चोरी का एक सामान्य मामला नहीं था। मेरा मानना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के वहां पहुंचने से पहले ही जानबूझ चोरी करवाई गई है।