नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2023 11:19:22 am
Prabhanshu Ranjan
Trains Cancel: इंडियन रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इनमें मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, जम्मू तवी, कटरा, वलसाड, वापी जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने ट्रेनों को रद्द किए जाने की जानकारी दी।
20 Special Trains Cancel: मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, जम्मू तवी सहित देश के अन्य शहरों तक जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी है। इन ट्रेनों को रद्द किए जाने के दलील दी गई है कि इन ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। मालूम हो कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे विशेष मौके पर करती है। जब जिस रूट पर यात्रियों का दवाब बढ़ता है तब वहां विशेष ट्रेनें चलाई जाती है। फिर यात्रियों की कमी होने के बाद उसे बंद कर दिया जाता है। इसी कड़ी में इन 20 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।