नई दिल्लीPublished: Jul 22, 2023 07:13:15 pm
Prabhanshu Ranjan
Brij Bhushan Sharan on Manipur Viral Video: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मणिपुर के वायरल वीडियो पर आज प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया। लेकिन इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Brij Bhushan Sharan on Manipur Viral Video: मणिपुर के वायरल वीडियो पर पूरे देश में उबाल है। लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियों के साथ जिस तरह की दरिंदगी होती नजर आ रही है, उसे देखकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वंत संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। इस मुद्दे पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महिला आयोग, विपक्ष के नेता सहित लाखों लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। अब इसी मसले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बृजभूषण को मणिपुर की घटना को दुखद बताया है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा इस मुद्दे पर पहल किए जाने की बात भी कही। लेकिन मणिपुर मामले पर बृजभूषण शरण की प्रतिक्रिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।