scriptक्या है डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस | What is digital health ID card, how to apply online | Patrika News

क्या है डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस

locationनई दिल्लीPublished: Oct 20, 2021 05:40:42 pm

Submitted by:

Arsh Verma

आप भी आसानी से घर बैठे डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड आधार और मोबाइल नंबर के साथ बनाया जा सकता है। अगर आधार मोबाइल नंबर से लिंक न हो तो भी हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। जानिए पूरी प्रोसेस

health-id-card.jpg
नई दिल्ली. डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, Aadhaar कार्ड जैसा ही एक यूनिक आईडी कार्ड है। इसके जरिए यूजर्स अपना हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन कर पाएंगे। इसमें यूजर्स की सभी निजी जानकारियां शामिल होंगी। यूजर्स आधार कार्ड या अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके हेल्थ आईडी बना सकते हैं और हेल्थ रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए एक आईडेंटिफायर के तौर पर काम कर सकते हैं। इसमें डेमोग्राफिक, लोकेशन, फैमिली, रिलेशनशिप और संपर्क समेत कई जानकारियां एकत्र होंगी। फिर नागरिक से सहमति के बाद उस जानकारी को हेल्थ आईडी से लिंक किया जाएगा। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट के हिसाब से बात करें तो पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड सिस्टम जानकारी एक यूजर को अपने हेल्थ केयर के बारे में जानकारी को रखने की अनुमति देगी।

इन स्टेप्स को करें फॉलो:

– यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट- https://ndhm.gov.in/ पर जाना पड़ेगा।
– उसके बाद आपको यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड का ऑप्शन क्रिएट हेल्थ आईडी नजर आएगा।
– अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद कार्ड बनाने का प्रोसेस शुरू होगा।
– उसके बाद आपसे आधार कार्ड की जानकारी ही ली जाएगी।
– अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद ओटीपी दर्ज करके सत्यापित करना होगा।
– आप आधार की जानकारी दिए भी हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
– आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर के जरिए हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
– जब आप मोबाइल नंबर देंगे तो उसके बाद आपको ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा।
– अब आपको अपनी प्रोफाइल के लिए तस्वीर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस समेत कई जानकारियां मुहैया करवानी होंगी।
– अब आपके सामने एक फॉर्म नजर आएगा, जिसमें आपको जानकारी दर्ज करनी होंगी। जब आप सारी जानकारी दर्ज कर देंगे तो उसके बाद आपके सामने एक हेल्थ आईडी कार्ड नजर आएगा। उसमें आपकी सभी जानकारी जैसे फोटो और एक QR कोड आदि होगा।

अगर आप इस हेल्थ आईडी को प्रिंट करना चाहते हैं तो उसी पेज के नीचे Download Health ID card का ऑप्शन दिखता है, इस पर क्लिक कर आप हेल्थ आईडी डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। किसी भी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है आईडी पर आपका फोटो नहीं हो, इसके लिए आपको Edit Profile पर क्लिक कर फोटो अपलोड करना होता है. इसके बाद नीचे Submit का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक कर देना है। अब इसे डाउनलोड कर पीडीएफ फाइल ले सकते हैं उसे प्रिंट करा सकते हैं। इस तरह आपको हेल्थ आईडी कार्ड मिल जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो