scriptबैंक और ATM की कतार में खड़े लोगों ने कहा- ‘मोदीजी पांव दुख रहे हैं’ | what people say in long queues of banks and atms after currency ban | Patrika News

बैंक और ATM की कतार में खड़े लोगों ने कहा- ‘मोदीजी पांव दुख रहे हैं’

locationसागरPublished: Nov 24, 2016 09:40:00 am

Submitted by:

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर नोटबंदी पर देश के नागरिकों से राय देने की अपील की थी। अपील के बाद बुधवार रात आठ बजे तक 3 हजार 18 नागरिकों ने राय दी।

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के एप पर हो रही रायशुमारी में बैंकों और एटीएम पर लाइनों में हो रही मौत पर आक्रोश और अधिकारियों की निष्क्रियता का विरोध किया गया है। 

राय देने वालों ने लाइनों में देर तक खड़े होने की परेशानी के बारे में बताते हुए चुटीले अंदाज में यह कहा कि मोदी जी पांव दुख रहे हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर नोटबंदी पर देश के नागरिकों से राय देने की अपील की थी। अपील के बाद बुधवार रात आठ बजे तक 3 हजार 18 नागरिकों ने राय दी। 
शुभम राय ने टिप्पणी की है कि नोटबंदी ठीक लेकिन बैंकों और एटीएम की लाइनों में मौत क्यों हो रही है। योजना बनाकर काम करने में पीएम फेल रहे हैं। 

इसी तरह चन्द्रशेखर एन नामक व्यक्ति ने कहा है कि भ्रष्ट बैंक अधिकारी, सोने के डीलर और बड़े वित्तीय कारोबारी कालेधन को सफेद कर रहे हैं और राज्य सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। 
90% ने किया समर्थन!

रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी पर नमो APP पर मांगी गई फीडबैक में पिछले 24 घंटे में करीब 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। 90 फीसदी से अधिक लोगों ने कालाधन पर सरकार के फैसले को 4 प्वाइंट से अधिक रेटिंग दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो