Published: Oct 18, 2023 09:25:30 am
Prashant Tiwari
Inflation will make you cry: पिछले 6 माह में गेहूं की कीमतें थोक मंडियों में 22% तक बढ़ी और यह 27,390 रुपए प्रति टन तक पहुंच चुकी है। यह कीमत 10 फरवरी 2023 के बाद अपने सर्वाधिक स्तर पर है।
त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही गेहूं की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। मंगलवार को गेहूं की थोक कीमतों ने 8 महीने का रेकॉर्ड तोड़ दिया। त्योहारों की वजह से मांग में काफी तेजी देखने को मिल रही है जबकि सप्लाई सीमित है। अगर घरेलू आटा मिलें विदेशों से भी गेहूं आयात करना चाहें तो उस पर आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) लगता है, जिसकी वजह से खरीद करना काफी मुश्किल है।