scriptwho are EBC know how much holds in the politics of Bihar | आखिर कौन हैं EBC जो बने नीतीश कुमार की ताकत, बिहार की राजनीति में कितना है दखल | Patrika News

आखिर कौन हैं EBC जो बने नीतीश कुमार की ताकत, बिहार की राजनीति में कितना है दखल

Published: Oct 02, 2023 07:05:28 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Who are EBC: सरकार द्वारा जारी किए गए जातीय जनगणना में सबसे बड़ी आबादी EBC यानी अत्यंत पिछड़ा वर्ग की पाई है, जो 36 फीसदी हैं।

 who are EBC  know how much holds in the politics of Bihar

आखिरकार लंबे समय के बाद आज बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर को राज्य में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी। सरकार की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। इसमें 81.99% हिन्दू, और मुस्लिम 17.70 फीसदी बताया गया है।

वहीं, .31 में अन्य धर्म और किसी धर्म को नहीं मानने वाले शामिल हैं। सरकार द्वारा दिए गए इन आंकड़ों में सबसे बड़ी आबादी EBC यानी अत्यंत पिछड़ा वर्ग की पाई है, जो 36 फीसदी हैं। दूसरे नंबर पर ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या है, जो 27 फीसदी हैं। इस तरह राज्य में कुल पिछड़े 63 फीसदी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.